Reasoning Quiz | Reasoning GK| रीजनिंग | रीजनिंग सवाल

Facts Team
0

सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में रीजनिंग से पूछे जाने वाले सवाल । तर्कशक्ति या रीजनिंग सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है ।


reasoning-quiz-reasoning-gk-exam-diary
reasoning-quiz-reasoning-gk-exam-diary


रीजनिंग | रीजनिंग सवाल | Reasoning Quiz | Reasoning GK


1. जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ?

(A) बछेड़ा

(B) पिल्ला

(C) छौना

(D) मेमना

Answer- (D)


2. 'मछली' जैसे जल से सम्बन्धित है, वैसे ही 'चिड़िया' किससे सम्बन्धित है ?

(A) आकाश

(B) वायु

(C) जल

(D) भोजन

Answer- (A)


3. 'जहाज' जैसे 'कप्तान' से सम्बन्धित है, वैसे ही 'अखबार' किससे सम्बन्धित है ?

(A) प्रकाशक

(B) सम्पादक

(C) मुद्रक

(D) पाठक

Answer- (B)


4. मोची : चमड़ा : : दर्जी : ?

(A) बजाज

(B) कमीज

(C) धागा

(D) कपड़ा

Answer- (D)


5. भेड़ : मटन : : हिरन : ?

(A) मीट

(B) वील

(C) फ्लेश

(D) वेनिजन

Answer- (D)


6. पोशाक : दर्जी : : ? : बढ़ई

(A) चमड़ा

(B) लकड़ी

(C) फर्नीचर

(D) कपड़ा

Answer- (C)


7. पुस्तक : शेल्फ : : कपड़े :

(A) कबर्ड

(B) वॉर्डराब

(C) ब्युरो

(D) हैंगर

Answer- (A)


8. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) पत्र

(B) स्पीड पोस्ट

(C) एस एम एस

(D) मनी ऑर्डर

Answer- (C)


9. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) वर्ग फीट

(B) वर्गमूल

(C) वर्ग इंच

(D) वर्ग मीटर

Answer- (B)


10. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) नाक

(B) होंठ

(C) गला

(D) आँखे

Answer- (C)


11. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) महासागर

(B) कुआँ

(C) टैंक

(D) झील

Answer- (C)


12. धन : दुरूपयोग : : लेखन : ?

(A) धोखा

(B) साहित्यिक चोरी

(C) चोरी

(D) अशुद्धि

Answer- (B)


13. समाचार-पत्र : पाठक : : रोटी : ?

(A) बेकर

(B) उपभोक्ता

(C) खरीदार

(D) गेहूँ

Answer- (B)


14. आशावादी : प्रसन्न : : निराशावादी : ?

(A) स्वार्थी

(B) निकृष्ट

(C) उदास

(D) नगण्य

Answer- (C)


15. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) इलैक्ट्रिक गिटार

(B) माउथ आर्गन

(C) सोनाटा

(D) की-बोर्ड

Answer- (D)


रीजनिंग | रीजनिंग सवाल | Reasoning Quiz | Reasoning GK


16. एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, " वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है ।" वह महिला साइमन से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

(A) माता

(B) फुफेरी बहन

(C) बहन

(D) बुआ

Answer- (B)


17. C माता है A और B की । यदि D पति है B, का तो C कौन है D की ?

(A) माता

(B) बहन

(C) सास

(D) चाची

Answer- (C)


18. X और Y भाई-भाई हैं । R, Y का पिता है । S, T का भाई है और X का मामा है । T का R से क्या सम्बन्ध है ?

(A) माता

(B) पत्नी

(C) बहन

(D) भाई

Answer- (B)


19. A की माँ की बहन के पुत्र की बहन A की कौन होगी ?

(A) मौसेरा भाई

(B) भतीजी

(C) मौसी

(D) मौसेरी बहन

Answer- (D)


20. किसी वृद्ध व्यक्ति का पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है । बताइए मेरी माँ की इकलौती पुत्री के इकलौते पुत्र का सम्बन्ध उस वृद्ध से क्या है ?

(A) नाती

(B) चाचा

(C) भतीजी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- (A)


21. A की माँ B की बहन है और C की बेटी है । Dबेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?

(A) माँ

(B) बहन

(C) पिता

(D) नाना या नानी

Answer- (D)


22. विषाणु : चेचक : : जीवाणु : ?

(A) निद्रा रोग

(B) मलेरिया

(C) टायफायड

(D) छोटी माता

Answer- (B)


23. घर : रसोई : : पौधा : ?

(A) जड़

(B) मिट्टी

(C) तना

(D) पत्ती

Answer- (A)


24. यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ?

(A) बृहस्पतिवार

(B) शुक्रवार

(C) मंगलवार

(D) बुधवार

Answer- (B)


25. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ?

(A) शुक्रवार

(B) मंगलवार

(C) बुधवार

(D) बृहस्पतिवार

Answer- (B)


26. यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा ?

(A) बृहस्पतिवार

(B) शुक्रवार

(C) रविवार

(D) शनिवार

Answer- (B)


27. यदि 15 सितंबर 2000 शुक्रवार है, तो 15 सितंबर 2001 को कौन-सा दिन होगा ?

(A) रविवार

(B) बृहस्पतिवार

(C) शनिवार

(D) शुक्रवार

Answer- (C)


28. 'विश्व पर्यावरण दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 4 मई

(B) 5 जून

(C) 9 जुलाई

(D) 4 नवम्बर

Answer- (B)


29. अक्षरों ACER में से हरेक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 3 से अधिक

Answer- (C)


30. उत्तराभिमुख बच्चों की एक पंक्ति में, रितेश बाएं छोर से बारहवां है । सुधीर जो दाएं छोर से बाईसवां है, रितेश से दाएं का चौथा है, पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं ?

(A) 35

(B) 36

(C) 37

(D) 34

Answer- (C)


31. एक खास कोड में RAIL को 5796 लिखा जाता है और TAPE को 3748 लिखा जाता है, उस कोड में PAIR को कैसे लिखा जाता है ?

(A) 4795

(B) 4785

(C) 3795

(D) 8795

Answer- (A)


32. निम्नलिखित पांच में चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है, वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?

(A) गुलाब

(B) कमल

(C) चमेली

(D) गेंदा

Answer- (B)


33. कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द EPRY से प्रत्येक अक्षर को एक शब्द में एक बार इस्तेमाल करते हुए बनाए जा सकते हैं ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4 से अधिक

Answer- (A)


34. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर UTB से कितने अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं ?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) कोई भी नहीं

Answer- (B)


35. निम्नलिखित में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) खाड़ी

(B) द्वीप

(C) प्रायद्वीप

(D) अंतरीप

Answer- (D)


36. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) ध्रुवतारा

(B) फीनिक्स

(C) क्रक्स

(D) नाइकी

Answer- (D)


37. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) मोती

(B) हीरा

(C) कोयला

(D) ग्रेफाइट

Answer- (A)


38. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) चन्द्रमा

(B) ग्रहिका

(C) पृथ्वी

(D) उपग्रह

Answer- (B)


39. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) रोगाणु

(B) सूक्ष्मदर्शी

(C) माइक्रोफोन

(D) सूक्ष्मफिल्म

Answer- (A)


40. ऐसा युग्म ज्ञात कीजिये जो निम्नलिखित युग्म के सदृश सम्बन्ध को नहीं दर्शाता ?

(A) मनोविज्ञान : मन

(B) शरीर रचना विज्ञान : शरीर

(C) दर्शन : भाषा

(D) पुरातत्त्व विज्ञान : पुरावशेष

Answer- (C)


41. छत्ता : मधुमखी : : ऊंचा नीड़ : ?

(A) तोता

(B) कबूतर

(C) गरूर

(D) चिड़िया

Answer- (C)


42. यदि किसी माह की दसवीं तिथि रविवार के तीन दिन पहले पड़ती हो, तो दूसरी तिथि किस दिन पड़ेगी ?

(A) मंगलवार

(B) बृहस्पतिवार

(C) बुधवार

(D) शुक्रवार

Answer- (C)


43. नौ दिन पहले मोहिनी सिनेमा देखने गई, वह केवल बृहस्पतिवार को ही सिनेमा देखने जाती है, आज सप्ताह का कौन-सा दिन है ?

(A) शनिवार

(B) मंगलवार

(C) रविवार

(D) बृहस्पतिवार

Answer- (A)


44. यदि आने वाले कल के दो दिन बाद शुक्रवार है, तो बीते हुए कल के दो दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था ?

(A) शनिवार

(B) गुरुवार

(C) सोमवार

(D) रविवार

Answer- (A)


45. बीते कल से पहले दिन से पहले दिन शनिवार के तीन दिन बाद का है, आज कौन-सा दिन है ?

(A) मंगलवार

(B) बुधवार

(C) गुरुवार

(D) शुक्रवार

Answer- (D)


रीजनिंग | रीजनिंग सवाल | Reasoning Quiz | Reasoning GK


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)