Economics quiz for SSC in Hindi

Facts Team
0

Economics quiz for SSC in Hindi


यहाँ पर SSC (कर्मचारी चयन आयोग) परीक्षा के लिए कुछ अर्थशास्त्र से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं:-


प्रश्न 1: अर्थशास्त्र के जनक कौन माने जाते हैं?

(A) जॉन मेनार्ड कीन्स

(B) एडम स्मिथ

(C) डेविड रिकार्डो

(D) कार्ल मार्क्स

उत्तर: (B) एडम स्मिथ


प्रश्न 2: मांग और आपूर्ति के नियम का वर्णन किसने किया?

(A) थॉमस माल्थस

(B) एडम स्मिथ

(C) अल्फ्रेड मार्शल

(D) जे.बी. साय

उत्तर: (C) अल्फ्रेड मार्शल


प्रश्न 3: भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण किस आधार पर किया जाता है?

(A) आय

(B) शिक्षा

(C) खपत स्तर

(D) रोजगार स्तर

उत्तर: (C) खपत स्तर


प्रश्न 4: किस आर्थिक सूचकांक को "महंगाई दर" मापा जाता है?

(A) औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP)

(B) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI)

(C) सकल घरेलू उत्पाद (GDP)

(D) निर्यात मूल्य सूचकांक

उत्तर: (B) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI)


प्रश्न 5: भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक कौन सा है?

(A) पंजाब नेशनल बैंक

(B) बैंक ऑफ इंडिया

(C) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

(D) केनरा बैंक

उत्तर: (C) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)


प्रश्न 6: किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में सरकार और निजी दोनों क्षेत्र मिलकर आर्थिक गतिविधियों में भाग लेते हैं?

(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था

(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(D) खुली अर्थव्यवस्था

उत्तर: (C) मिश्रित अर्थव्यवस्था


प्रश्न 7: भारत में मुद्रा का मुद्रण कौन करता है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) वित्त मंत्रालय

(D) वाणिज्य मंत्रालय

उत्तर: (A) भारतीय रिजर्व बैंक


प्रश्न 8: 'सकल घरेलू उत्पाद' (GDP) क्या दर्शाता है?

(A) केवल कृषि उत्पादन

(B) एक देश के भीतर उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य

(C) देश की जनसंख्या

(D) आयात और निर्यात का अंतर

उत्तर: (B) एक देश के भीतर उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य


प्रश्न 9: "नियोजन आयोग" का मुख्य कार्य क्या था?

(A) विदेशी निवेश को प्रोत्साहन देना

(B) पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण

(C) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नीति बनाना

(D) राज्य और केंद्र के बीच आर्थिक संसाधनों का वितरण करना

उत्तर: (B) पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण


प्रश्न 10: भारत में पहला राष्ट्रीय आय अनुमान किसने तैयार किया?

(A) डॉ. मनमोहन सिंह

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) पी.सी. महालनोबिस

(D) वी.के.आर.वी. राव

उत्तर: (D) वी.के.आर.वी. राव


इन प्रश्नों का अभ्यास करने से SSC की परीक्षा में अर्थशास्त्र से जुड़े सवालों का उत्तर देने में मदद मिलेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)